Ticker

6/recent/ticker-posts

लोगो को अत्याचारो से मुक्ति दिलाने के लिए झूलेलाल ने लिया अवतार : दादलानी

डिग्गी चौक झूलेलाल मंदिर में महाआरती पूजन कार्यक्रम     
अजमेर। वरिष्ठ नागरिक समाज सेवी गोरधनदास दादलानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंधी समाज के रीति रिवाज, सभ्यता एवं संस्कृति विश्व विख्यात सभ्यता एवं संस्कृति है इस पर हमें गर्व है। उपरोक्त विचार गोरधनदास दादलानी ने सिंधी संगीत समिति की ओर से आयोजित डिग्गी बाजार स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में महाआरती के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि झूलेलाल साहिब ने लोगो को अत्याचारो से मुक्ति दिलाने हेतु नसरपुर में अवतार लिया। 


सिंधी संगीत समित की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर सिंधी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी धनश्याम भूरानी, रमेश चेलानी, धनश्याम गुवालानी, भगवान वरलानी, मनोहर मोटवानी ने झूलेलाल साहिब की पवित्र महाज्योत प्रज्जवलित की। इस अवसर पर सिन्धी मेले में श्रेष्ठ सेवाओ के लिए गारेधनदास दादलानी का माल्यार्पण कर,स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम में महेश वीजरानी, अशोक पारवानी, गिरीश लालवानी, गोविन्द मनवानी, किशोर विधानी, तरूण लालवानी, रमेश लालवानी, नानक गजवानी, काजल जेठवानी, राजेश झूरानी, लता राजवानी, पप्पू बच्चानी सहित अन्य उपस्थित थे। आरती पूजन पंडित विष्णु मुदगल ने संपन्न करवाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ