Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित

सम्मानित किए जाने वाले प्रस्ताव 16 जनवरी तक भिजवाएं जा सकेंगे
         
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस को वृहद स्तर पर धूमधाम से मनाने के लिए आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। मुख्य जिला स्तरीय समारोह पटेल स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां ध्वजारोहण प्रातः 9.30 बजे किया जाएगा।
     
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह की परैड में राजस्थान पुलिस, सीआरपीएफ, हाडीरानी बटालियन, होमगार्डस, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल के दल भाग लेंगे। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस, सीआरपीएफ, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली तथा निजी विद्यालयों के बैण्ड शिरकत करेंगे। समारोह में सामूहिक व्यायाम एवं पीटी का प्रदर्शन होगा। साथ ही देशभक्ति गीत एवं गांधीजी पर आधारित गीत की प्रस्तुति भी की जाएगी। इनका पूर्वाभ्यास 7 जनवरी से आरम्भ किया जाएगा।  अन्तिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी प्रातः 9.30 बजे की जाएगी।
     
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सायं 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, कार्मिकों एवं अन्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में प्रस्ताव विभागों द्वारा 16 जनवरी तक प्रस्ताव भिजवाएं जा सकेंगे। समारोह में सर्वश्रेष्ठ परैड एवं बैण्ड को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
     
बैठक में समस्त कार्य व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया तथा अधिकारियों को उनके कार्य सौंपे गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, मुरारी लाल वर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, एडीए के सचिव किशोर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ