अजमेर। बुधवार 25 दिसंबर को अजय नगर स्थित पार्वती उद्यान में सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) द्वारा प्रथम सिंधी बाल मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सिंधी व्यंजनों साई भाजी, पुलाव, छोला-चाप, ब्रेड पकोड़ा, भेल पूरी, चाऊमीन, पॉप कॉर्न, पान आदि के साथ साथ बच्चों के लिए झूलों को व्यवस्था भी की गई थी। जिसका सिंधी मेले में आए सभी लोगों ने बेहद लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र बहिराणा साहिब के समक्ष पावन ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बहराणा साहब में अजमेर शहर के मशहूर सिंधी गायक ललित भगत ने लाल साईं के पंजड़े प्रस्तुत किये। मेले में स्वामी सर्वानंद विद्यालय के बच्चों ने सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा मेले में मौजूद कई बच्चों ने सिंधी गीतों, कविताओं, शार्ट प्ले आदि की प्रस्तुतियाँ दीं जिन्हें मौके पर ही नगद पुरस्कार दिए गए। मेले में अनेकों बच्चे भगवान झूलेलाल व भगवान कृष्ण का रूप धारण करके आये जिन्हें कार्यक्रम के अंत मे पुरस्कृत किया गया।
मेले में पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर महासचिव रमेश लालवानी कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी उपाध्यक्ष किशोर विधानी मनोज जाम नानी राजेश झूरानी काजल जेठवानी तरुण लालवानी कमल लालवानी गिरीश लालवानी का मोतियों का शाल, माला पहनाकर और स्मृति चिन्हा प्रदान कर अभिनंदन किया गया
इस मेले में अजमेर शहर की अनेक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समाज सेवी शामिल हुए जिनमें नारायणदास हरवानी, रमेश लखानी, जीतेन्द्र रंगवानी, गिरीश लालवानी, अशोक दुलानी 'मामा', रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी, सोनल मोतीरामानी, महेंद्र तीर्थाणी, रमेश लालवानी, नानक गजवानी, कमल लालवानी 'शहंशाह', रमेश टिलवानी, हरिराम कोडनानी, गुलाबदास खेमचंदानी मेले में पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर महासचिव रमेश लालवानी कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी उपाध्यक्ष किशोर विधानी मनोज जाम नानी राजेश झूरानी काजल जेठवानी तरुण लालवानी कमल लालवानी गिरीश लालवानी का मोतियों का शाल, माला पहनाकर और स्मृति चिन्हा प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
आयोजन की व्यवस्था सिन्धी युवा संघ, अजमेर के पदाधिकारियों श्याम लालवानी, राम भाई, वाशु भाई, विनोद बेहरानी, नितेश खेमचंदानी, हितेश मंगलानी, सनी केवलरामानी, सोनू लालवानी, हरीश शहानी, नितिन लालवानी, गिरीश नानवानी, गिना भोजवानी एवं मनीष गुरनानी आदि ने संभाली।
हितेश मंगलानी
सिन्धी युवा संघ, अजमेर(SYSA)
9057211851
0 टिप्पणियाँ