Ticker

6/recent/ticker-posts

छठा विशाल सिंधी मेला 22 को आजाद पार्क में होगा आयोजित

मेले में मिलेगा दाल पकवान, छोला डबल, कड़ी चांवर,चप चटनी, डोडो चटनी एवं अन्य 
अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओ का होगा आयोजन-गीत संगीत का कार्यक्रम     
        
अजमेर। सिंधी संगीत समिति सिंधी अजमेर के तत्वावधान में  केल 22 दिसम्बर रविवार को आजाद पार्क में शाम 5 बजे से विशाल सिंधी मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे अनेक आयोजन किये जायेंगे। सिंधी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि आजाद पार्क में आयोजित होने वाले विशाल सिंधी मेले का शुभारंभ सिन्धी सन्त मंडल के महन्त स्वामी अर्जुनदास, संत स्वामी ब्रम्हानन्द शास्त्री, संत स्वामी फतनदास, संत स्वामी आत्मदास, दादा नारायणदास एवं अन्य झूलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवनिलत करके करेंगे। मेले के कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम सिटी सुरेश सिंधी करेंगे और मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी होगे। विशिष्ठ अतिथि धर्मेन्द्र गहलोत, नारयणदास हरवानी, गोविन्द खटवानी,भंवरसिंह पलाड़ा, रमेश लखानी, धर्मेन्द्र आसवानी, गोरधनदास दादलानी, दीपक कुमार लीलानी होंगे। सिन्धियत मेले मे आने वाले प्रत्येक महिला,पुरूष,वरिष्ठ नागरिक,बच्चों एवं संगीत प्रेमियो के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है और उनके मनोरंजन के साथ साथ व्यंजनो एवं झूलो सहित प्रतियोगिताओ और लक्की ड्रा की व्यवस्था भी की गई है।
          
सिन्धियत मेले में सिंधी सभ्यता और संस्कृति से रूबरू होने का समस्त प्रवेशकर्ताआंे को भी निःशुल्क अवसर मिलेगा। मेले में दाल पकवान, डोडो चटनी, छोला डबल, चप चटनी, कड़ी चांवर, गुलाब जामुन, बच्चो के मनोरंजन हेतु अनेक प्रकार के झूलो सहित बग्गी धोडी, गुब्बारे फूकणे, आईस्क्रीम सहित अन्य सिन्धी व्यंजनो का लाभ प्रदान किया जायेगा। प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी, किशोर विधानी, नानक गजवानी ने बताया कि मेले में सुठो अम्मा बाबा, सुठो जोडो, सुठो बार एवं अन्य प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ