108 दीपो से की जल -ज्योति -अखो एवं पल्लव प्रार्थना
अजमेर 28 दिसम्बर 2019 पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में शुक्रवार को सांयकाल जेटी प्लेस चौपाटी कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी मार्ग पर चंड उत्सव के अन्तर्गत दरियाह पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरीश गजवानी ने ज्योति का महत्व बताया कि हर जीव के अंतर्गत कुदरती ज्योत जलती है जो कि दिन रात निरन्तर जलती है। हमें परमात्मा से मिलाने का कार्य करती है। इसलिए प्रतीकात्मक ज्योत को नित्य प्रज्जवलित किया जाना चाहिये। जल, ज्योति एवं पल्लव का महत्व बताते हुए पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी ने बताया कि पल्ल्व के माध्यम से झोली फैलाकर परमात्मा झूलेलाल से अपने एवं अपने परिवार व निकट सम्बंधियो व देश की खुशहाली की प्रार्थना की गई।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर श्री वासो भगत ने 108 दीपो से दरियाह पूजन आरती और पंजडे तथा पल्लव प्रार्थना समपन्न की। पंचायत के उपाध्यक्ष किशोर विधानी एवं दिलीप सामनानी ने सबको शपथ दिलाई समस्त परिवारों एवं व्यवसायिक स्थलो पर प्रतिदिन दीप प्रज्जवलित करने के लिए लोगो को प्रेरित कर शपथ भी दिलाई गई और चांद के दिन एवं प्रतिदिन प्रत्येक परिवार में अपने से बडो के चरण स्पर्श करने की आदत को पुनः जागृत करने हेतु भी प्रेरित किया गया। अखो एवं सेसा का महत्व कन्हैयालाल बहरानी ने बताया।
इस अवसर पर राजेश झूरानी, गोरधनदास दादलानी, लक्ष्मण दौलतानी, मुनीम टेकचन्दानी, महेश पिंजलानी, ताराचन्द लालवानी, एम टी वाधवानी, नरेश रावलानी, हरी राम कोडवानी, रमेश गजवानी तथा अन्य ने पूज्य झूलेलाल साहिब की ज्योत प्रज्जवलित की। महिला मण्डल की काजल जेठवानी, लता राजवानी, ज्योति तोलानी, दीपा पारवानी, परमेश्वरी रामनानी, राधा टहिल्यानी, वर्षा माखीजानी, सोना झूरानी, जानू गजवानी एवं अन्य द्वारा झूलेलाल साहिब के पंजड़े गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये।
0 टिप्पणियाँ