Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मुस्कान राशिफल : 23 दिसम्बर सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

जीवन दर्पण ज्योतिष
सुरेश कुमार आसवानी
9413761512 / 9610160966



मेष : सुवामी मंगल रत्न मूंगा
मजबूती ओर निडरता का गुण आप की मानसिक क्षमताओं में इजाफा करेगा किसी भी तरह के हालात को काबू में रखने के लिए इस रफ्तार को बरकरार रखिये। 


वृष : सुवामी शुक्र रत्न हीरा 
आप का दानशीलता का व्यवहार आप के लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा क्योंकि यह आप को लालच ओर आसक्ति जैसे खराबियों से बचाएगा। 


मिथुन : सुवामी बुध रत्न पन्ना 
मौज मस्ती की यात्राएं ओर समाजिक मेलजोल आप को खुश रखेगे और स्कुन देगे। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तय शुदा बजट से बाहर न जाए। 
कर्क : सुवामी चन्द्रमा रत्न मोती 
खुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई खूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाए। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते है तो आपको पैसे की आवाजाही पर दियांन दे।


सिंह : सुवामी सूर्य रत्न मांणकीय
घर ओर दफ्तर में कुछ दबाव आपको गुस्सेल बना सकता है। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आप की तरफ आएगा। 


कन्या : सुवामी बुध रत्न पन्ना 
माता पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभवनाओ को खत्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है।


तुला : सुवामी शुक्र रत्न हीरा 
आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे जिस में आप को सफलता मिलेगी। आप को पुरस्कार मिलेगा व आप की सराहना होगी। 


वृश्चिक : सुवामी मंगल रत्न मूंगा 
दोपहर तक लाभदायक अवसर है। इस लिए जो सोच रहे हो उसे सुबह सुबह ही पूरा करने का प्रयास करे। उसके बाद परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहेगी। 


धनु : सुवामी गुरु रत्न पुखराज
स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा दिन है आप की खुशमिजाजी ही आप के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी जिस से आप कोई नया काम कर सकते है। 


मकर :  सुवामी शनि रत्न नीलम 
आप को जल्द से जल्द अपने जज्बात को काबू करने की कोशिश करे। आप की लापरवाही से आप के रिश्तों में दरार पर सकती है। 


कुंभ : सुवामी शनि रत्न नीलम
सुकून हासिल करने के लिए कुछ पल करीबी दोस्तों के साथ बिताए। सबको अपनी महफ़िल में दावत दे।


मीन: सुवामी गुरु रत्न पुखराज
अपने विचार व्यक्त करने में हिच किचाए नहीं आत्मविश्वास की कमी को खुद पर हावी न होने दे अपना आत्मविश्वास वापस बनाने के लिए अपनी बात खुल कर कहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ